
उज्जैन, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । उज्जैन में शुक्रवार रात एमआर 5 रोड़ पर रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 2 लोग की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतकाें में पिता और छह माह की मासूम बेटी शामिल है, जबकि पत्नी और बेटे का गंभीर हालत में ईलाज जारी है। घटनाकार और ऑटो की टक्कर से हुई। देर रात हुए सड़क हादसे के बाद आक्राेशित रहवासियों ने शनिवार सुबह चक्काजाम कर दिया। उनका आरोप था कि इस जगह पर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार होते हैं, लेकिन प्रशासन ने आज तक स्पीड ब्रेकर नहीं बनवाए।
जानकारी अनुसार ऑटो चालक शेख जीशान (38) अपनी पत्नी शहाना (30) बेटे आरिल और 6 माह की बेटी अनाविया को लेकर तोपखाने ससुराल गए थे। देर रात ढांचा भवन में घर लौटे समय आलोक इंटरनेशनल स्कूल के सामने से टर्न लेते समय सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 13 जेडएम 9406 ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी की हादसे के दौरान कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी और ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर से जीशान और उसकी पत्नी दोनों सड़क पर जा गिरे। जबकि बच्चे ऑटो में फंस गए। हादसे में जीशान और उसकी 6 माह की बेटी की मौत हो गई। मां और बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भीषण हादसे से आक्राेशित आसपास की कॉलोनी में रहने वालों का गुस्सा फुट पड़ा। उन्होंने शनिवार सुबह रोड पर चक्का जाम कर दिया। इनका कहना है कि आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि चार लोगों की मौत पहले भी हो चुकी है। जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक सड़क पर चक्काजाम नहीं हटेगा। करीब एक घंटे तक चले चक्का जाम को खुलवाने के लिए आए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने आज ही स्पीड ब्रेकर लगवाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद चक्का जाम खोल दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
