Jharkhand

पिता ने की कुल्हाड़ी से मारकर पुत्र की हत्या, गिरफ्तार

जांच करती पुलिस

दुमका, 01 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पिता ने शराब के नशे में धुत होकर अपने ही पुत्र की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के जामा थाना क्षेत्र के तरबंधा गांव की है।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। मृतक की पहचान 30 वर्षीय रमेश राय के रूप में हुई है।

घटना को लेकर मृतक की पत्नी पंचवती देवी ने बताया कि देर रात में 50 वर्षीय मेरे ससुर मदन राय घर पर आया और पुरानी जमीन विवाद को लेकर झगड़ा करने लगा। इसी बीच गांव के लोग आये और समझा बूझा कर चले गये। उसके बाद फिर अचानक पिता मदन राय ने घर से कुल्हाड़ी निकाला और ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जहां से गंभीर स्थिति को लेकर डॉक्टरों ने इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी।

वहीं मामले को लेकर मंगलवार को थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया है। घटना जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है। घटना के बाद आरोपित पिता को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top