West Bengal

नादिया में चार साल की बेटी की हत्या, अवैध संबंध के संदेह में पिता गिरफ्तार

Crime

कोलकाता, 15 मार्च (Udaipur Kiran) । नदिया जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी चार वर्षीय बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना शुक्रवार को नदिया जिले के धुबुलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी। पुलिस के अनुसार, आरोपित को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध है, इसी संदेह में उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार शाम जब आरोपित घर लौटा, तो उसकी पत्नी घर पर नहीं थी। इसी दौरान उसने अपनी चार साल की मासूम बेटी की हत्या कर दी।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि हत्या के बाद उसने बच्ची के शव को पास की एक नदी में फेंक दिया। बाद में पुलिस ने शव बरामद कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अधिकारियों का कहना है कि उससे पूछताछ कर घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहराई से जांच की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top