लखनऊ, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पारा थाना क्षेत्र में रविवार की शाम को हुए सड़क हादसे में पिता— दूधमुंही बच्ची की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू हो गई है।
पारा थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कृष्णानगर स्थित एल्डिको कॉलोनी पराग डेरी के पास हर्षवर्धन सिंह उर्फ सूरज (32) परिवार के साथ सीतापुर जा रहे थे। कार में उनके साथ पत्नी कोमल, अनामिका (05) तीन माह की बेटी वेदी मौजूद थी। पारा के विक्रम नगर ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक खड़े पिकअप से टकरा गई। राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने हर्षवर्धन और दुधमुही बच्ची को मृत घोषित कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / दीपक