CRIME

फतेहाबाद: तीन युवकों ने चाकू दिखाकर पर्स छीना, पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा

फतेहाबाद। पुलिस गिरफ्त में पकड़े गए दोनों युवक।

फतेहाबाद, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिले के भट्टूकलां क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा चाकू दिखाकर एक व्यक्ति से पर्स छीनने का मामला सामने आया है। इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस टीम जांच में जुटी और कुछ ही समय में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवकों की पहचान दीपक उर्फ तपिस पुत्र श्रवण व अंकित उर्फ अमनी पुत्र सलेन्द्र निवासी भट्टूकलां के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से चार हजार की नकदी बरामद कर अदालत में पेश किया जहां से इन्हें पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। बुधवार को थाना भट्टूकलां प्रभारी एसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे में गांव ढाबी कलां निवासी अजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह गत दिवस एवन कालोनी भट्टूकलां में अपने निजी काम से गया हुआ था। दोपहर को जब वह कालोनी में शनि मंदिर के पास पहुंचा तो तीन अज्ञात युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे चाकू दिखाते हुए उसकी जेब से उसका पर्स लूटकर भाग गए। उसके पर्स में करीब आठ हजार रुपये की नकदी व जरूरी कागजात थे। बाद में उसे पता चला कि जिन युवकों ने उससे पर्स छीना है, उनके नाम दीपक उर्फ तपिस पुत्र श्रवण, विक्रम उर्फ विक्का पुत्र मोहन लाल निवासी धक्का बस्ती भट्टूकलां व अंकित उर्फ अमनी पुत्र सलेन्द्र निवासी भट्टूकलां है। इस पर उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी एसआई बीरबल सिंह ने आरोपियों बारे अहम सुराग जुटाते हुए दो युवकों दीपक और अंकित को उपतहसील कार्यालय के पास से गिरफ्तार कर इनके पास से 2-2 हजार रुपये की नकदी बरामद की । इनके तीसरे साथी की तलाश की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि तीसरे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top