CRIME

फतेहाबाद : पुलिस वर्दी पहन नकली नोटों से ठगी करने वाला काबू

थाना भूना

फतेहाबाद, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनकर और नोटों की नकली गड्डियां दिखाकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफॉश करते हुए भूना पुलिस ने वर्दीधारी एक युवक को काबू किया है जबकि उसके दो साथी मौके से भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर उसके फरार साथियों की तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार भूना पुलिस की टीम एसआई रविन्द्र के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। पुलिस टीम जब भूना बस अड्डे के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी तो उकलाना की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने जब इनको रूकने का इशारा किया तो युवक घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगे। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने युवकों का पीछा किया तो दो युवक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जबकि एक युवक को पुलिस ने काबू कर लिया। पकड़े गए युवक ने हरियाणा पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम विकास पुत्र रामकिशन निवासी बोबुआ जिला हिसार बताया। पुलिस ने जब वर्दी पहने युवक से उसकी आईडी मांगी तो वह कोई आईडी नहीं दिखा पाया। पुलिस ने जब बाइक को चैक किया तो कोई कागजात बरामद नहीं किए। युवक के पास पिट्ठू बैग को चैक करने पर पुलिस को उसमें से हरियाणा पुलिस की कैप, चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया के 500 के फुल फन लिखे नोट की गड्डियां व 8 सफेद कागजात की गड्डियां मिली। पुलिस ने पाया कि पांच गड्डियों पर 2-2 नोट 500 के नकली नोट व अंदर 96-96 सफेद कागज लगे थे। सफेद मिली गड्डियों पर भी किनारों पर केसरी रंग लगा हुआ था। पूछताछ में युवक ने फरार हुए अपने साथियों के नाम सन्नी उर्फ अशोक पुत्र शमशेर सिंह निवासी बोबुआ व सुनील पुत्र बग्गु निवासी हंसेवाला बताया। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top