CRIME

फतेहाबाद पुलिस ने भूना में युवक को पिस्तौल सहित किया गिरफ्तार

थाना भूना

फतेहाबाद, 4 फरवरी (Udaipur Kiran) । नाजायज हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान सोनू कुमार पुत्र पृथ्वी सिंह निवासी नाढोडी के रूप में हुई है। थाना भूना में मंगलवार को उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना भूना प्रभारी ने बताया कि सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एसआई बलजीत सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब भूना से कुलां रोड पर जा रही थी तो रास्ते में नाढोडी रोड पर टी प्वाइंट पर एक युवक खड़ा दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस की टीम को देखकर घबरा गया और भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस कर्मचारियों ने पीछा कर युवक को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम सोनू बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देसी पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top