
फतेहाबाद, 16 मार्च (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम ने शहर फतेहाबाद से दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवकों की पहचान मुबारिक खान पुत्र याकिन शाह निवासी खिजरपुर जिला कासगंज यूपी हाल किरायेदार हंस कालोनी फतेहाबाद व अजय कुमार पुत्र रमेश कुमार निवासी भाटिया कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है। रविवार को इस बारे जानकारी देते हुए जिला पुलिस प्रवक्ता विनोद कुमार ने बताया कि एवीटी स्टाफ फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई सुखविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त के दौरान फतेहाबाद से भट्टू रोड पर गांव भोडिय़ाखेड़ा की तरफ जा रही थी। जैसे ही टीम रंगोली रिसोर्ट्स के पास पहुंची तो सामने से एक बिना नंबर के बाईक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब बाईक के पास जाकर युवकों को रूकने को कहा तो बाईक सवार युवक घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोडक़र भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को कुछ ही दूरी पर काबू कर लिया। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम मुबारिक खान व अजय कुमार बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से 10 ग्राम 52 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई वहीं मोटरसाइकिल में भी कोई कागजात नहीं मिले। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा
