CRIME

फतेहाबाद पुलिस ने दिल्ली से साइबर ठग को किया गिरफ्तार

साइबर थाना फतेहाबाद

क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगे थे एक लाख रुपयेफतेहाबाद, 5 मार्च (Udaipur Kiran) । साइबर ठगी करने वालों की धरपकड़ करते हुए साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने यूपी के रहने वाले एक युवक को दिल्ली से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए युवक की पहचान विवेक सिंह पुत्र जयप्रकाश निवासी जोशी कालोनी, नई दिल्ली हाल दिलशाद गार्डन, गाजियाबाद, यूपी के रूप में हुई है। बुधवार को साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 18 जुलाई 2024 को जाखल मण्डी निवासी महावीर प्रसाद की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी जाखल मण्डी में गोयल मेडिकल हाल के नाम से दुकान है और उसके पास इंडसइंड बैंक का क्रेडिट कार्ड है। उसके पास एक फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह बैंक से बोल रहा है और उसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का ऑफर आया है। इसके बाद उसने उसके पास लिंक भेजा। जैसे ही उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसमें उसकी जानकारी भरी हुई थी। इसके बाद उसके पास ओटीपी आया। जैसे ही लिंक में यह ओटीपी डाला तो उसके क्रेडिट कार्ड से 1 लाख 635 रुपये कट गए। इस पर उसने अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को दिल्ली के भारत मंडपम, प्रगति मैदान के पास से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top