CRIME

फतेहाबाद : साइबर ठगों ने बिना ओटीपी महिला के क्रेडिट कार्ड से हजारों निकाले

साइबर थाना फतेहाबाद

फतेहाबाद, 23 फरवरी (Udaipur Kiran) । साइबर ठगों ने गांव बड़ोपल की एक महिला के क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी से हजारों रुपये की राशि हड़प ली। महिला के पास न तो कोई ओटीपी आया और न ही कोई मैसेज, ठगों ने उसे हजारों की चपत लगा दी। महिला को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में रविवार को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में गांव बड़ोपल निवासी माया देवी ने कहा है कि उसके पास एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। गत दिवस उसके बैंक अकाऊंट से 41 हजार 86 रुपये निकाले गए हैं। महिला ने कहा कि इस बारे उसे न तो कोई सूचना थी और न ही उसने कोई ओटीपी किसी के साथ शेयर किया था। इसके बावजूद अज्ञात चोरों ने उसके साथ धोखाधड़ी करते हुए उसके क्रेडिट कार्ड से यह राशि हड़प ली है। इस पर जब उसे अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा

Most Popular

To Top