फतेहाबाद, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के भट्टू क्षेत्र के एक युवक को आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी होने का मामला सामने आया है। इस मामले में भट्टूकलां पुलिस ने मंगलवार को नाै लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव खाबड़ा खुर्द निवासी सुभाष ने कहा है कि उसका पोता अमन पुत्र विकास आने पढऩे के लिए आस्टे्रलिया जाना चाहता था। इसी के चलते अमन ने इंटरनेट पर उसने आस्ट्रेलिया जाने के लिए जानकारी एकत्रित करनी शुरू की तो उसके पास एसएस वीजा लि. चण्डीगढ़ से फोन आया और अमन को आस्ट्रेलिया जाने बारे जानकारी देेते हुए कहा कि अगर उसे किसी तरह की मदद की जरूरत हो तो उसका ऑफिस उसकी मदद करेगा। इसके लिए उसने 10 हजार रुपये जमा करवाने को कहा। अमन ने यह राशि ट्रांसफर कर दी। इसके बाद गुरविंदर उर्फ सुखविंदर ने फोन कर अमन को जल्द वीजा लगवाने के लिए 6 लाख 55 हजार रुपये की मांग की। इस पर अमन ने यह राशि गुरविंदर के कहे अनुसार सुमन व रणबीर के खाते में जमा करवा दी। इसके बाद उन्होंने 720 आस्ट्रेलियाई डालर यानि 38 हजार रुपये अम्बेसी फीस के नाम पर दिए। इसके बाद अमन चण्डीगढ़ ऑफिस गया तो वहां उसे देव कुमार उर्फ गीतांश, मनजोत, वारिस चौहान, अनमोल सिंह, गुरविंदर, सतबीर सिंह, विक्रमजीत सिंह, करणवीर सिंह व किरण मिले। इन लोगों ने अमन को 4-5 दिन में वीजा व अन्य दस्तावेज ले जाने की बात कही। इसके बाद आरोपियों ने अपने सभी फोन नंबर बंद कर दिए। इस पर अमन को अपने साथ हुई जालसाजी का पता चला। जब उसने आरोपियों से बात की तो इन लोगों ने अमन को झूठे मुकदमें में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी और पैसे लौटाने से भी इंकार कर दिया। सुभाष ने कहा कि आरोपियों ने धोखाधड़ी करके उसकी जिंदगी भर की कमाई 7 लाख 3 हजार रुपये हड़प लिए हैं। इस मामले में पुलिस ने देव कुमार, मनजीत, वारिस, अनमोल, गुरविंदर, सतबीर, विक्रमजीत, करणवीर व किरण के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / अर्जुन जग्गा