RAJASTHAN

राजस्थान में तेज गर्मी, कई जिलों में लू और धूलभरी आंधी का अलर्ट

मौसम प्रतिकात्मक फोटो

जयपुर, 27 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजस्थान में शुक्रवार को गर्मी का प्रकोप तेज रहा। बाड़मेर, पिलानी और गंगानगर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं जैसलमेर, बीकानेर, जयपुर और अलवर सहित कई जिलों में दोपहर बाद बादल छाए रहे।

शनिवार को भी कई शहरों मेंआसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने 27 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की जानकारी दी है, जिसके चलते प्रदेश के 15 जिलों में आंधी और बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में अगले तीन से चार दिनों तक दोपहर में धूलभरी आंधी चलने की आशंका जताई गई है। शुक्रवार को सबसे अधिक तापमान पिलानी 44.5 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर 44.4 डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया। इसके अलावा गंगानगर, कोटा, जैसलमेर, चूरू, धौलपुर, बीकानेर, फलौदी, अलवर और जयपुर में भी लू चली।

मौसम केंद्र, जयपुर द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में 30 अप्रैल तक तेज गर्मी बनी रहेगी। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और बाड़मेर जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top