बिजनौर, 09 नवम्बर ( हि.स.) | जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज पूर्वाहन बिजनौर महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय नुमाइश ग्राउण्ड में जिला प्रशासन एवं भगवंत इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलाजी के संयुक्त तत्वाधान परिधान?पारंपरिक फैशन शो का द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। परिधान?पारंपरिक फैशन शो के दौरान युवक युवतियों ने देश विदेश एवं विभिन्न राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में सजकर प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विभिन्न राज्यों के परिधान से रंगबिरंगी मनमोहक छटा बिखेरी। आधुनिक रंग व ट्रेंड में पगे जिले एवं देश प्रदेश के प्रसिद्ध पारंपरिक परिधान कपड़ों की डिजाइन तो कहीं अलग पहनावे पर दर्शकों की नजर अटक गई। तेज बीट्स पर जब साड़ी, सूट और जैकेट्स के नए कलेक्शन के साथ मॉडल रैंप पर उतरे तो हर कोई देश प्रदेश के शिल्प के आकर्षण में बंधा नजर आया, जिसमें ‘लोकल से ग्लोबल’ का साक्षात प्रदर्शन देखने को मिला। इस कार्यक्रम में भूटान के छात्र-छात्राओं के अलावा बिजनौर एवं अन्य शहरों के युवा और कई नामी चेहरे मॉडल रैंप पर उतरे।
दूसरे दिन के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 06ः30 बजे एक्सपोजर विजिट के अंतर्गत प्रवासी बिजनौर, पर्यटन के क्षेत्र में दिलचस्पी रखने वाले, प्रकृति एवं पक्षी प्रेमी लोगों को पक्षी विशेषज्ञ आशीष लोया के नेतृत्व और उनकी टीम के मार्गदर्शन में हैदरपुर वेटलैंड, डॉलफिन सफारी एवं विदुर कुटी का भ्रमण कराया गया, वहां के प्राकृतिक दृष्य को देख कर सभी ने भरपूर आनंद लिया। दर्शकों द्वारा बिजनौर महोत्सव के अंतर्गत 200 वर्षों की शानदार विरासत का जश्न मनाया और हैदरपुर वेटलैंड में एक खूबसूरत बर्ड वॉक का हिस्सा भी बने। वर्तमान समय में हैदरपुर वैटलैंड में पक्षियों की 333 प्रजाति मौजूद हैं। हैदरपुर वैटलैंड में भ्रमण के अलावा गंगा में मोटर बोट में भ्रमण कर डाल्फिन को देख सभी रोमाचिंत हुए। दर्शकों के लिए यहां के शांत एवं प्राकृतिक वातावरण में प्रवासी और स्थानीय पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों को सभी पक्षी प्रेमियों और प्रकृति प्रेमियों के लिए अभिभूत और अविस्मरणीय रहा।
बिजनौर महोत्सव के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उ0प्र0 लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तर के 15 कलाकारों की चित्रकला कार्यशाला आरबीडी डिग्री कॉलेज बिजनौर में आयोजित की गई, जिसमें बिजनौर की संस्कृति से संबंधित पेंटिंग बनाने वाले बनारस, इलाहाबाद, लखनऊ, मथुरा, बुलंदशहर, आदि जिलों से वरिष्ठ कलाकारों द्वारा यहां के धार्मिक, सांस्कृति, पौराणिक स्थलों एवं व्यक्तियों का भव्य रूप से चित्रांकन किया गया। चित्रकारों के द्वारा पेंटिंग प्रतियोगिता में बनायी गयी विभिन्न प्रकार की सुंदर कला कृतियों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनसे चित्रकारी को बनाने के पीछे के उद्देश्यों एवं विचारों को जाना। साथ ही उन्होंने चित्रकार शिविर में लगे जिला बिजनौर के महानुभावों एवं महान विभूतियों के जीवन परिचय पर आधारित पोस्टरों का अवलोकन भी किया।
परिधान?पारंपरिक फैशन शो समारोह के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष इन्दिरा सिंह, परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं भारी संख्या में विद्यालयों एवं कॉलेजों के छात्र एवं छात्राएं, शहर के गणमान्य नागरिक व आम जनता उपस्थित रहें |
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र