Jammu & Kashmir

पहलगाम आतंकी हमले में कश्मीरियों को शामिल करने वाला फ़ारूक साहब का बयान बेहद खेदजनक है-महबूबा

जम्मू, 3 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने आज कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में कश्मीरियों को शामिल करने वाला फ़ारूक साहब का बयान बेहद परेशान करने वाला और खेदजनक है।

एक्स के माध्यम से महबूबा ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता और वह भी एक कश्मीरी के तौर पर उनके बयान से विभाजनकारी बयानों को बढ़ावा मिलने का जोखिम है जिससे कुछ मीडिया चैनलों को कश्मीरियों और मुसलमानों को और भी ज़्यादा बदनाम करने का मौका मिल सकता है। उन्होंने कहा कि यह न केवल भ्रामक है बल्कि ऐसे समय में घातक भी है जब जम्मू-कश्मीर के छात्र और व्यापारी पहले से ही अत्यधिक असुरक्षित और हमलों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमें हिमांशी नरवाल से प्रेरणा लेनी चाहिए जिन्होंने अपने पति की शहादत के बावजूद भारतीयों से कश्मीरियों या मुसलमानों को दोष न देने और निशाना न बनाने का आग्रह किया।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top