HEADLINES

जम्मू-कश्मीर में सभी 90 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन तय हुआ : फारूक अब्दुल्ला

कांग्ेस के साथ गठबंधन तय

श्रीनगर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन तय हो गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को यह घोषणा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अपने आवास पर हुई बैठक के बाद की।

फारूक अब्दुल्ला ने संवाददाताओं से कहा कि हमारे बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई। गठबंधन सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और ईश्वर की इच्छा से यह सुचारू रूप से चलेगा। सभी 90 सीटों पर गठबंधन तय हो गया है और इस पर आज शाम हस्ताक्षर हो जाएंगे। जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटाें के लिए तीन चरणों में चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे। परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के राहुल गांधी के आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि यह इंडिया गठबंधन की प्राथमिकता में है। अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि सभी शक्तियों के साथ पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा हम सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हमसे इसका वादा किया गया है। इस राज्य ने बुरे दिन देखे हैं और हम इसके लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़े हैं।

——————————-

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह / सुनीत निगम

Most Popular

To Top