श्रीनगर, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल कॉन्फ्रेंस के सुप्रीमो फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया है। दाेनाें नेताओं ने सार्वजनिक सेवा में ओम प्रकाश चाैटाला के अपार योगदान और भारतीय राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका को याद किया।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने साेशल मीडिया एक्स पर एक पाेस्ट कर चौटाला के निधन पर दुख व्यक्त किया। सार्वजनिक सेवा में उनके अपार योगदान और भारतीय राजनीति में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को याद करते हुए उन्होंने शोक संतप्त परिवार, इंडियन नेशनल लोकदल और उनके प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
—————-
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह