Uttar Pradesh

पर्याप्त बारिश ना होने से धान की रोपाई हाे रही प्रभावित, किसान चिंतित

फोटो / औरैया

औरैया, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पिछले छह दिनों से आसमान में बादल छाए रहने के बावजूद खेती के लिए पर्याप्त बारिश नहीं हो पाई है। पंपिंग सेटों किसानों को खेत में सिंचाई करनी पड़ रही है। खेत में रोपित धान की फसल को भी पर्याप्त नमी नहीं मिल पाई है। बारिश कम होने की वजह से धान की रोपाई करने के दौरान किसानों को पंपिंग सेट चलाना पड़ रहा है।

जिले के आसपास क्षेत्रों में बारिश न होने के चलते किसान परेशान हैं। जुलाई माह का अंतिम सप्ताह चल रहा है, लेकिन कुछ गांव के किसान धान की रोपाई तक नहीं कर सके हैं, जबकि इससे पहले धान की रोपाई का कार्य पूर्ण हो जाता था। वहीं जो किसान खेत में धान की रोपाई कर चुके हैं वे भी सिंचाई के लिए परेशान हैं। किसानों का कहना है कि प्रति एकड़ पांच हजार रुपये की लागत खेत में धान की रोपाई कर चुके हैं, अगर बारिश नहीं हुई तो फसल सूख जाएगी। जिससे आर्थिक संकट, बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और उनका पेट भरना मुश्किल हो जाएगा।

किसान मोहनलाल, अरविंद, रामबाबू, आशाराम का कहना है कि खेत में मजदूरी, जोताई, खाद, पानी, निराई में अधिक धन खर्च हो चुका है। अब निजी संसाधन से सिंचाई करने की स्थिति नहीं है। ऐसे में बारिश नहीं हुई तो परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो जाएगा।

(Udaipur Kiran) कुमार / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top