हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने गोरीवाला में सरकारी सेल्स सेंटर का शुभारंभ किया
सिरसा, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) । किसानों को कम दाम में गुणवत्तापरक बीज उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा बीज विकास निगम द्वारा गांव गोरीवाला में सेल्स सेंटर खोला गया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा ने रिबन काटकर किया। इस मौके पर गोरीवाला एवं आसपास गांवों के किसानों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर ग्रामीण आंचल में सेल्स सेंटर खोले जाने का स्वागत किया एवं मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री व चेयरमैन देवकुमार शर्मा का आभार व्यक्त किया।
देव कुमार शर्मा ने संबाेिधत करते हुए कहा कि किसानों को अब लाइनों में खड़े होकर परेशान नहीं होना पड़ेगा। उक्त सेल्स सेंटर में अच्छी क्वालिटी के बीज किसानों को कम रेट पर उपलब्ध होंगे जिससे उनके खेतों में पैदावार बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों की आमदन बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं और किसानों को कम खर्च पर अच्छे बीज मुहैया करवाना भी उनका एक अहम कदम है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर गांवों में सेल्स सेंटर खोल कर उनके घर के नजदीक ही अच्छे बीज उपलब्ध करवाने का प्रयास निगम द्वारा किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि किसानों को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेल्स सेंटर खुलने से उन्हें अच्छे बीज लेने के लिए कहीं दूर नहीं जाना पड़ेगा। जो भी किसान अच्छा बीज लेना चाहे वह इस सेंटर पर आकर ले सकते हैं व हरियाणा बीज विकास निगम के साथ जुड़कर अन्य लाभ भी उठा सकते हैं। देवकुमार शर्मा ने कहा कि जब से वे चेयरमैन के पद पर बैठे हैं तभी से यह प्रयास कर रहे हैं कि सरकार की योजनाओं का किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। गोरीवाला के अलावा जिला सिरसा के अन्य गांवों में भी सरकारी सेल्स सेंटर खोलने की हरियाणा बीज विकास निगम की योजना है जिसे जल्द अमली जामा पहनाया जाएगा ताकि किसानों को कम रेट पर अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध हो सके।
इस मौके पर बीज निगम के अधिकारी बजरंग लाल ने किसानों को विश्वास दिलाया कि उन्हें बीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जाएगा। पहले ही दिन काफी संख्या में किसानों ने सेंटर से बीज भी खरीदे। मौके पर मंडल अध्यक्ष जसवंत जाखड़, पूर्व मंडल अध्यक्ष अमी लाल, मंडल अध्यक्ष डबवाली सतीश गर्ग, पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, सुरेंद्र बर्तन वाले, जगदीश माहर गोरीवाला, विनोद सीलन, भूप सिंह, लीलाधर जोशी नुहियांवाली, करणी सिंह, धीरज महारुद्रा एडवोकेट, कृष्ण जोशी नुहियांवाली, रवि देवरथ, जगदीश शर्मा कालूआना, रवि गंगा, सोनू सिंगला सहित सैंकडों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / रमेश डाबर