Maharashtra

महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को मिलेगी दिन में बिजली: देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को मिलेगी दिन में बिजली :देवेंद्र फडणवीस

मुंबई, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में सौर ऊर्जा के माध्यम से किसानों को दिन में ही भरपूर बिजली मिलेगी। इसलिए राज्य सरकार सौर कृषि फीडर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री फडणवीस मंगलवार को मुंबई के सह्याद्रि अतिथिगृह में सौर कृषि फीडर योजना 2.0 के तहत वासिम और धाराशिव जिले में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दो सौर कृषि परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद संबाेधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य किसानों को दिन के समय सौर ऊर्जा से चलने वाली बिजली उपलब्ध कराना और राज्य में दूसरी हरित क्रांति को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री सौर कृषि फीडर योजना के माध्यम से, किसानों को उनकी कृषि आवश्यकताओं के लिए निरंतर सौर ऊर्जा प्राप्त होगी। राज्य पहले से ही कृषक समुदाय को 16,000 मेगावाट बिजली दे रहा है और पिछले दो वर्षों में सभी फीडरों को सौर ऊर्जा में बदलने के प्रयास चल रहे हैं।

उन्हाेंने कहा कि इस कार्यक्रम, जो स्थायी ऊर्जा समाधानों पर केंद्रित है, का उद्देश्य धीरे-धीरे राज्यभर में सभी कृषि फीडरों को सौर ऊर्जा में परिवर्तित करना है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि किसानों को दिन के उजाले के दौरान निर्बाध बिजली मिल सकेगी, जिससे उनकी सिंचाई और अन्य कृषि गतिविधियों में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा मानना है कि यह कदम न केवल कृषि उत्पादकता में सुधार करने में मदद करेगा बल्कि महाराष्ट्र की हरित ऊर्जा पहलों में भी योगदान देगा। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव सुजाता सौनिक, ऊर्जा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव आभा शुक्ला, जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव दीपक कपूर और कई अन्य वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top