Uttrakhand

तीन दिवसीय मेले में किसानों को सिखाए जाएंगे उन्नत खेती के गुर

एफ2डीएफ की प्रेस वार्ता

हरिद्वार, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । एफटूडीएफ की ओर से 25 से 27 अक्तूबर तक ऋषिकुल मैदान में तीन दिवसीय किसान मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले में शामिल होने वाले किसानों को उन्नत खेती और उनके उत्पादों के प्रचार प्रसार के संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। जिससे उन्हें अपने उत्पादों के सही दाम प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

शहर के एक होटल में एफटूडीएफ के चीफ ऑपरेटिंग आफिसर राहुल ढींगरा ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने बताया कि लघु कृषक व्यापार संघ के सहयोग से आयोजित किए जा रहे किसान मेले का उद्देश्य किसानों के उत्पाद सीधे लोगों तक पहुंचाना और उनकी आय दोगुना करना है। मेले में लगभग तीस हजार किसान भाग लेंगे। मेले के माध्यम से किसान अपने उत्पाद सीधे कंपनियों और ग्राहकों को बेच सकेंगे।

सीईओ नीरज कुमार ने बताया कि एफटूडीएफ किसानों की ऑनलाईन दुकान है। अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार करने के साथ बिचौलियों के बिना किसान अपने उत्पादों का उचित दाम भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके पूर्व अलग-अलग राज्यों तीन मेलों का सफल आयोजन किया जा चुका है। मेले में आने वाले किसानों और ग्राहकों के लिए मनोरंजन और लक्की ड्रा की व्यवस्था भी की गई है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top