– एक से अधिक केंद्रों पर नंबर लगाने वाले किसान पकड़े जाएंगे, निगरानी हुई आसान
मीरजापुर, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) । किसान धान बेचने के लिए किसान अब नजदीक के केवल एक क्रय केंद्र पर ही अपना नंबर लगाएं। प्वाइंट आफ परचेज मशीन से किसानों के धान की खरीद क्रय केंद्रों पर की जाएगी। धान की खरीद का विवरण मशीन में दर्ज होते ही किसानों का विवरण आनलाइन हो जाएगा। इसके बाद एक से अधिक केंद्रों पर नंबर लगाने वाले किसान खासकर बिचौलियों के किसी दूसरे केंद्र पर अंगूठा लगाते ही विवरण पकड़ में आ जाएगा।
जिला खाद्य विपणन अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के किसी भी एक केंद्र पर ही किसान अपना धान बेच सकेंगे। कई केंद्रों पर पंजीयन कराने के बावजूद जिस किसी पहले केंद्र पर धान बिक्री करेंगे, इसके बाद केवल उसी क्रय केंद्र पर ही किसान दोबारा धान बेंच सकेंगे। कारण प्वाइंट आफ परचेज मशीन में बिक्री दर्ज होते ही प्रत्येक केंद्र के मशीन पर किसान का विवरण दिखने लगेगा। इसके बाद एक से अधिक केंद्र पर पंजीयन कराने वाले किसान जैसे ही अंगूठा लगाएंगे, उनका विवरण पकड़ में आ जाएगा। जनपद में चार नवंबर से धान की खरीद आरंभ हो गई है, जो 28 फरवरी तक चलेगी।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा