Jammu & Kashmir

कृषि विज्ञान केंद्र आरएस पुरा में आयोजित कार्यशाला में किसानों को पीएम- कुसुम योजना के बारे में किया गया जागरूक

िकसान जागरकता कार्यक्रम में भााग लेते अधिकारी

आरएस पुरा, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय जम्मू के कृषि विज्ञान केंद्र जम्मू ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. एन. त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में केवीके जम्मू आरएस पुरा में पीएम-कुसुम (घटक-ए) पर किसानों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया।

कृषि विश्वविद्यालय जम्मू के निदेशक विस्तार प्रो. अमरीश वैद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। कृषि विश्वविद्यालय जम्मू की एसोसिएट निदेशक विस्तार डॉ. हेमा त्रिपाठी इस अवसर पर विशेष अतिथि थीं। एएससीआई-पीएम कुसुम के सूत्रधार डॉ. जे.एस. कलसी विशेषज्ञ के रूप में, जेके किसान बोर्ड के सदस्य राजिंदर सिंह चिब, प्रगतिशील किसान, एफपीओ, स्वयं सहायता समूह, पीआर प्रतिनिधि और जम्मू जिले के प्रगतिशील किसानों ने कार्यशाला में भाग लिया जहां उन्हें पी.एम कुसुम योजना के विभिन्न लाभों के बारे में जागरूक किया गया।

एएससीआई-पीएम कुसुम के सूत्रधार डॉ. जे. एस. कलसी ने किसानों को मुख्य व्याख्यान दिया। केएलके के सहयोग से जेकेईडीए द्वारा एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। एसकेयूएएसटी-जम्मू के निदेशक विस्तार प्रो. अमरीश वैद ने अपने संबोधन में पीएम कुसुम योजना पर किसानों के लिए कार्यशाला आयोजित करने के लिए केवीके जम्मू की प्रशंसा की। उन्होंने प्रगतिशील किसानों का स्वागत किया और उन्हें अपने खेतों पर पीएम कुसुम योजना के तहत सब्सिडी पर उपलब्ध सौर पंप लगाने को कहा ताकि उनका लाभ बढ़े और इन पंपों को लगाकर सिंचाई पर उनका खर्च कम हो। उन्होंने कृषक समुदाय के लाभ के लिए इस कार्यक्रम के संचालन के लिए केवीके जम्मू के प्रयासों की सराहना की।

एसोसिएट निदेशक विस्तार डॉ. हेमा त्रिपाठी ने किसानों को संबोधित करते हुए इस कार्यशाला के आयोजन और किसानों के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए के.वी.के जम्मू के प्रयासों की प्रशंसा की। जेकेईडीए द्वारा किसानों के लिए एक प्रदर्शनी भी प्रदर्शित की गई। आरंभ में डॉ. पुनीत चौधरी, मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख, केवीके जम्मू ने मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि और कार्यशाला में अन्य प्रतिभागियों का स्वागत किया। डॉ. रवनीत कौर मुख्य वैज्ञानिक बागवानी, डॉ. शीतल बडयाल मुख्य वैज्ञानिक गृह विज्ञान, डॉ. मुनेश्वर शर्मा वैज्ञानिक पौध संरक्षण ने किसान वैज्ञानिक संवाद सह किसान गोष्ठी का आयोजन किया। डॉ. पूनम अबरोल, कार्यक्रम सहायक, एस. सतबीर सिंह, कार्यक्रम सहायक, साहिल तलगोत्रा, आशुलिपिक और केवीके जम्मू, एसकेयूएएसटी-जम्मू के सभी सहायक कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम के सुचारू संचालन में मदद की। कार्यक्रम का समापन डॉ. रवनीत कौर द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / अमरीक सिंह

Most Popular

To Top