
जोधपुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । काजरी स्थित भारत सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के वित्त पोषित परियोजना मरुस्थलीकरण नियंत्रण पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ईआईएसीपी) द्वारा दो दिवसीय चलित कार्यशाला शुक्रवार को काजरी के निदेशक डॉ. ओपी यादव के निर्देशन में शुरू हुई।
चलित कार्यशाला के सभी प्रतिभागियों को प्राकृतिक संसाधन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियव्रत सांतरा एवं ईआईएसीपी एवं कार्यशाला के मुख्य समन्वयक डॉ. पीसी महाराणा ने संबोधित किया। कार्यशाला के प्रथम दिन काजरी से जोधपुर के सेतरवा, सेखाला, देचू, जैसलमेर के पोकरण, लवां, सत्तासर, लोहारकी, नाचना के विभिन्न शुष्क क्षेत्रों का भ्रमण किया। डॉ. पीसी महाराणा एवं विशेषज्ञ डॉ. जेपी सिंह ने सभी प्रतिभागियों को इन स्थानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यशाला में काजरी के विभिन्न विभागों के प्रधान वैज्ञानिक, वरिष्ठ वैज्ञानिक, वैज्ञानिक, शोधकर्ता एवं ईआईएसीपी के स्टाफ प्रतिभागी है। कार्यशाला का संचालन वैज्ञानिक डॉ. हरिमोहन मीणा, डॉ. मनोज परिहार एवं प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. मयूर भाटी कर रहे है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
