
सिरसा, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) । किसान नेता प्रकाश ममेरा ने मंगलवार को चोपटा अनाज मंडी का दौरा किया और धीमा उठान व अव्यवस्था पर चिंता जाहिर की।
किसान नेता ने कहा कि एक तरफ तो सरसों की आवक तेज गति से हो रही है, लेकिन उठान कार्य धीमी गति से हो रहा है, जिससे किसानों को परेशानी हो रही है। एक-दो दिनों में मंडी में गेहूं की आवक भी शुरू हो जाएगी।
उन्होंने मंडी में फसल लेकर आए किसानों के साथ चर्चा की और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि गेहूं की आवक को देखते हुए सरसों के उठान की गति को तेज किया जाए ताकि किसानों को गेहूं बेचते समय परेशानी न हो। किसान नेता ने कहा कि मौसम में भी तब्दीली आ रही है और फसल मंडियों में खुले आसमान में पड़ी है।
किसान नेता प्रकाश ममेरा ने कहा कि अभी तक सरसों का उठान न होने का मतलब है कि सरकार और प्रशासन सोया हुआ है। मंडियों में बारदाने की कमी, धीमा उठान और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने मांग की है कि उठान की गति तेज की जाए और किसानों की फसल में कमियां निकालकर परेशान न किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar
