-किसान अपनी उपज 2 रुपये में भी नहीं बेच पा रहे
दरंग (असम), 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिलेे के खारुपेटिया में ताजी सब्जियों के दाम अचानक गिरने से किसान परेशान हैं। किसान सब्जियाें काे खेत से बाजार तक लाने का किराया तक नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। कई किसान अपनी सब्जियाें काे फेंकने के लिए मजबूर हाेना पड़ रहा है।
खारुपेटिया के किसान अपनी ताजी सब्जियाें काे बेचने के बालूगांव थोक बाजार में लाते हैं, लेकिन बाजार में खरीदार न हाेने से उन्हें बहुत कम दामाें में सब्जियां बेचनी पड़ रही है। एक किसान ने बताया कि बाजार में फूलगोभी की फसल मूल्यहीन हो गयी है। क्षेत्र के सैकड़ों किसान अपनी सब्जियां बाजार में लेकर आये हैं, लेकिन वे अपनी सब्जियां बाजार में नहीं बेच पाने के कारण हताश नजर आ रहे हैं। जिस समय असम के विभिन्न बाजारों में जहां फूलगोभी, पत्तागोभी आदि सब्जियां 30 से 40 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर बिक रही हैं, वहीं खारुपेटिया के बालूगांव थोक सब्जी बाजार में किसान 2 रुपये और 3 रुपये प्रति किलोग्राम मिलने वाले ग्राहकों का इंतजार कर रहे हैं। किसान का कहना है कि खेत से सब्जियां बाजार लाने तक काकिराया भी निकलना मुश्किल हाे रहा है। उन्हें अपनी मेहनत से कमाई गई सब्जियों को बाजार में फेंकना पड़ रहा है।
बालूगांव थोक सब्जी बाजार में सब्जियों की कीमत
फूलगोभी 2 से 4 रुपये प्रति किलो
पत्तागोभी 5 रुपये प्रति किलो
टमाटर 15 से 16 रुपये प्रति किलो
गाजर 38 रुपये प्रति किलो
बैंगन 6 से 7 रुपये प्रति किलो
बीन 22 से 23 रुपये प्रति किलो
मिर्च 30 से 32 रुपये प्रति किलो
मूली 4 से 5 रुपये प्रति किलो
ओलगोभी 12/14 रुपये प्रति किलो
बीट 32 से 33 रुपये प्रति किलो
तरोई 34/35 रुपये प्रति किलो
अरुई 7/8 रुपये प्रति किलो
शिमला मिर्च 40/42 रुपये प्रति किलो
शकरकंद 10 रुपये प्रति किलो
लौकी 12/14 रुपये प्रति किलो।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय