Uttar Pradesh

पीपे की पुल को लेकर किसान यूनियन अराजनैतिक का धरना सातवें दिन भी जारी

फ़ोटो

बाराबंकी, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । तहसील राम सनेही घाट क्षेत्र के पारा हाजी गांव में धरने के सातवें दिन भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक गुट के तहसील अध्यक्ष ने अपने गुट सहित ग्रामीणों की मांगों को लेकर दिया अपना समर्थन और कहा हम भी ग्रामीणों के साथ है। जो किसानों के हित के लिए है।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल, तहसील उपाध्यक्ष प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम लोग जिला अध्यक्ष राम बरन वर्मा के आदेशानुसार हम संगठन सहित अपना समर्थन देते है।

धरने के सातवें दिन धरना स्थल पर पहुंचे रुदौली विधायक रामचंद्र यादव

विधायक धरना दे रहे किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष और ग्रामीणों से वार्ता कर कहा की हमारी बात डीएम से चल रही है। और जल्द ही बाजपुर से पारा हाजी घाट पर पीपे का पुल बनने का आश्वासन दिया। परंतु किसान गुट व ग्रामीण अपने मांगों पर अडिग रहे कि जब तक पीपे का पुल का निर्माण शुरू नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। जहां पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तहसील अध्यक्ष सरदार अजय पटेल, तहसील उपाध्यक्ष प्रवेश वर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष डीके पाल, सजन लाल, अनिलपाल, पुत्तीलाल, सहित किसान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top