Haryana

जींद:गन्ने के प्रदर्शन प्लाट लगाने वाले किसानों को मिलेगा अनुदान

गन्ना उत्पादक किसान गन्ना फसल का प्रदर्शन करते हुए।

जींद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरकार द्वारा किसानों को गन्ने की खेती को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। बुधवार को जानकारी देते हुए जिला के सहायक गन्ना विकास अधिकारी डा. यशपाल सिंह ने बताया कि गन्ना तकनीकी परियोजना के तहत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में गन्ने की सिफारिश की गई किस्मों की यदि बिजाई की जाती है, तो नर्सरी बीज पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि, चैड़ी विधि द्वारा गन्ना फसल की बिजाई करने पर तीन हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि, एकल आंख विधि द्वारा बिजाई करने पर तीन हजार रुपये प्रति एकड़ की सहायता राशि गन्ना किस्म सीओ 15023 की बिजाई करने पर पांच हजार रुपये प्रति एकड़ की अनुदान सहायता राशि दी जाएगी।

गन्ना किस्म सीओ 15023 का बीज के रूप में अन्य किसानों को बेचने पर संबंधित किसान को पांच हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान राशि दी जाएगी। एक किसान किसी एक मद में अधिकतम दो एकड़ तक योजना का लाभ ले सकता है। इन विधियों से गन्ने की बिजाई के प्रदर्शन प्लाट लगाने के इच्छुक किसान कृषि एवं कल्याण विभाग हरियाणा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट एग्री हरियाणा डाट जीओवी डाट इन पर अपना आवेदन 31 दिसंबर तक कर सकते हैं। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किसान का मेरी फसल, मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। योजना की विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक दिशा निर्देश विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए किसान सहायक गन्ना विकास अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top