HimachalPradesh

किसानों को उन्नत बीज पर अनुदान मुहैया

नाहन, 08 जनवरी (Udaipur Kiran) । कृषि विभाग द्वारा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कार्यरत है। इसी कड़ी में राजगढ़ क्षेत्र के किसानों को गेहूँ और आलू के उन्नत किस्म के बीज अनुदान पर उपलब्ध करवाए गए हैं।

कृषि विभाग के विशेषज्ञ राजगढ़ के शिवराम के अनुसार राजगढ़ क्षेत्र के सभी किसानों को लगभग 300 क्विंटल गेहूँ का बीज वितरित किया गया है जिस पर किसानों को 15 रुपये प्रति किलो का अनुदान प्रदान किया गया है। इसके अलाव, किसानों को 1 क्विंटल चने का बीज भी दिया गया है, जिस पर 40 रुपये प्रति किलो का अनुदान दिया गया है।

इसके साथ-साथ 600 क्विंटल आलू का बीज भी किसानों को वितरित किया गया जिस पर 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अनुदान प्रदान किया गया है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो राजगढ़ क्षेत्र में लगभग 2000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूँ की खेती की जाती है जिससे लगभग 3820 मीट्रिक टन उत्पादन होता है। इसके अलावा 250 हेक्टेयर भूमि पर जौ की खेती होती है जिससे लगभग 350 मीट्रिक टन उत्पादन होता है। 150 हेक्टेयर भूमि पर मटर की खेती होती है जिससे लगभग 460 मीट्रिक टन उत्पादन प्राप्त होता है। और 70 हेक्टेयर भूमि पर आलू की खेती होती ह जिससे लगभग 910 मीट्रिक टन उत्पादन होता है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top