Haryana

सोनीपत: नहरी पानी के लिए किसानों ने दिया धरना  

28 Snp-5  सोनीपत: माइनर की पटरी पर सांकेतिक धरना देते         किसान

सोनीपत, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा

में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर के बैनर तलें नहरी पानी की मांग को लेकर किसानों ने

जटोला माइनर पर सांकेतिक धरना देते हुए गुरुवार को रोष प्रदर्शन करके नारेबाजी की।

सांकेतिक

धरने का नेतृत्व कामरेड हंसराज राणा द्वारा किया गया। राणा ने कहा कि किसान लंबे समय

से माइनर में नहरी पानी की मांग उठाते रहे हैं। इस विषय में विभाग के अधिकारियों, सिंचाई

मंत्री, मुख्यमंत्री व उपायुक्त को मांग कर चुके हैं। लेकिन उनकी मांग को अनदेखा करके

समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। जिससे इस क्षेत्र में खेती करने वाले किसानों

को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस माइनर के द्वारा लगभग एक दर्जन गांवों

के किसानों को नहरी पानी की आवश्यकता है। यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं किया

जाता है तो वह अपने आंदोलन को तेज करेंगे। इस मौके पर नफे सिंह, प्रियव्रत, राजू, मनजीत,

बबलू, लोकेश, सुरेश, नरेंद्र राणा, प्रदीप, प्रवीण व अन्य किसान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top