Haryana

सिरसा: सिंचाई पानी की सप्लाई सुचारू करवाने की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

सिंचाई विभाग में धरना देते किसान।

सिरसा, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । सिंचाई पानी की सुचारू सप्लाई की मांग लेकर सोमवार को जिलाभर के किसानों ने हरियाणा किसान मंच के बैनर तले सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना दिया।

मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की अधिकारियों से बातचीत हुई, जिसमें विभाग के अधिकारियों ने किसानों को 26 मार्च तक का आश्वासन दिया गया है। वहीं किसानों ने भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे फिर से सिंचाई विभाग कार्यालय में मोर्चा लगाएंगे। बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी ने कहा कि सरकार की ओर से शैड्यूल के मुताबिक किसानों को नहरी पानी की सिंचाई नहीं दी जा रही। जिसके चलते जहां किसानों की बिजाई बाधित होगी, वहीं उत्पादन में भी कमी आएगी।

उन्होंने बताया कि मई व जून में कॉटन की बिजाई होती है और गर्मी का मौसम होने के कारण इस वक्त पानी की अधिक आवश्यकता होती है। ऐसे में सिंचाई का पानी पर्याप्त नहीं मिलने से फसल अच्छी नहीं होगी और किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। किसान सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक धरने पर बैठे रहे। इस मौके पर नैब नंबरदार, सिकंदर भींवा, मंदर भीवां, सोहन सिंह एसडीओ, सुरजीत बेगू, मग्घर सिंह कुरंगावाली, जतिंद्र कुरंगावाली, जसपाल बप्पां, लीला मैंबर थिराज, धर्मपाल लाट, राजेंद्र बैनीवाल आदि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top