Haryana

सिरसा: सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना देते किसान।

सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । नहरी पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग को लेकर हरियाणा किसान मंच के बैनर तले जिलाभर के किसानों ने बुधवार को सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह झिड़ी कहा कि हरियाणा किसान मंच की ओर से लंबे समय से किसानों के लिए नहरी पानी की सप्लाई सरकार के शैड्यूल मुताबिक देने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ समय से विभाग की ओर से नहरी पानी की सप्लाई में कटौती की गई है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे दो बार विभाग के कार्यालय में पड़ाव डालकर समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

इस मौके पर किसान नेता सुरजीत सिंह बेगू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वायदाखिलाफी कर रही है। सरकार नहीं चाहती कि किसानों को उनकी फसलों के उचित भाव मिले और नहरी पानी मिले। सरकार किसान व किसानी को खत्म करना चाहती है, लेकिन देश का किसान इतना कमजोर नहीं है। धरने के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक अभियंता से मुलाकात की। अधीक्षक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 20 अप्रैल को नहरों में पानी आएगा और 16 दिन पानी दिया जाएगा। वहीं किसानों ने कहा कि शैड्यूल के मुताबिक सप्लाई नहीं दी गई तो 28 अपै्रल से सिंचाई विभाग कार्यालय में पक्का धरना लगाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Haryana

सिरसा: सिंचाई पानी की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना देते किसान।

सिरसा, 26 मार्च (Udaipur Kiran) । नहरी पानी की सप्लाई सुचारू करने की मांग को लेकर हरियाणा किसान मंच के बैनर तले जिलाभर के किसानों ने बुधवार को सिंचाई विभाग कार्यालय में धरना दिया।

धरने को संबोधित करते हुए हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष गुरदीप सिंह झिड़ी कहा कि हरियाणा किसान मंच की ओर से लंबे समय से किसानों के लिए नहरी पानी की सप्लाई सरकार के शैड्यूल मुताबिक देने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। कुछ समय से विभाग की ओर से नहरी पानी की सप्लाई में कटौती की गई है, जिससे किसानों की फसलें प्रभावित हो रही है। किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा, जिसके कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी वे दो बार विभाग के कार्यालय में पड़ाव डालकर समस्या से अवगत करवा चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।

इस मौके पर किसान नेता सुरजीत सिंह बेगू ने कहा कि सरकार किसानों के साथ वायदाखिलाफी कर रही है। सरकार नहीं चाहती कि किसानों को उनकी फसलों के उचित भाव मिले और नहरी पानी मिले। सरकार किसान व किसानी को खत्म करना चाहती है, लेकिन देश का किसान इतना कमजोर नहीं है। धरने के बाद किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षक अभियंता से मुलाकात की। अधीक्षक अभियंता ने आश्वासन दिया कि 20 अप्रैल को नहरों में पानी आएगा और 16 दिन पानी दिया जाएगा। वहीं किसानों ने कहा कि शैड्यूल के मुताबिक सप्लाई नहीं दी गई तो 28 अपै्रल से सिंचाई विभाग कार्यालय में पक्का धरना लगाया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / Dinesh Kumar

Most Popular

To Top