Haryana

डल्लेवाल के समर्थन में खनौरी पहुंचे सोनीपत के किसान 

4 Snp-5  सोनीपत: खनोरी बॉर्डर पर खेतों का जल लेकर         रवाना होते किसान

सोनीपत, 4 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । खरखौदा

में मंगलवार को भारतीय नौजवान किसान यूनियन से जुड़े विभिन्न गांवों के किसान अपने-अपने

खेतों का जल लेकर खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में रवाना

हुए।

यूनियन

के ब्लॉक प्रधान वेद प्रकाश उर्फ बेदी गोपालपुर ने कहा कि यह भ्रांति फैलाई जा रही

है कि खनौरी बॉर्डर पर केवल पंजाब के किसान धरना दे रहे हैं। जबकि हरियाणा के सभी क्षेत्रों

से किसान खनौरी बॉर्डर पर धरने में एक साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानों

की मांगों को पूरा नहीं करती है तब तक किसान अपने धरने पर डटे रहेंगे। क्योंकि किसान

नेता डल्लेवाल सभी किसानों के हकों की लड़ाई लड़ने के लिए आमरण अनशन पर है। लंबे समय

से किसान अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार की हठधर्मिता के

कारण किसानों की सुध नहीं ली जा रही है। देशपाल रोहणा, कैप्टन विजेंद्र मटिंडू, अजय

छीनौली, डॉ. इंद्रजीत, विकास सोहटी व अन्य किसान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top