HimachalPradesh

नगरोटा विस क्षेत्र के किसानों को मिलेगी सिंचाई की बेहतर सुविधा : बाली

धर्मशाला, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । पर्यटन निगम के अध्यक्ष कैबिनेट रैंक आरएस बाली ने कहा कि नगरोटा विस क्षेत्र की पंचायतों के समग्र विकास करना हमारी प्राथमिकता है। वीरवार को पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने रमेड में कथुल तथा ठारू में धनुल कायस्थबारी कूहल और पठियार में नाबार्ड के अंतर्गत दो कूहलों का शिलान्यास किया जिसके ऊपर 6 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि व्यय की जाएगी। इसके उपरांत पठियार में एक करोड़ 41 लाख की लागत से निर्मित होने वाले प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया।

इसके उपरांत लोगोें को संबोधित करते हुए पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि सदरपुर तथा कलेड़ पंचायत में गत दो वर्षों में तीन करोड़ की राशि विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाना भी हमारा प्रमुख कार्य है ताकि किसान कृषि उत्पादन को बेहतर कर सकें। उन्होंने कहा कि इन रमेहड़ तथा ठारू में बनने वाली दोनों कूहलों की लंबाई लगभग 10 किलोमीटर होगी। उन्होंने बताया इससे लगभग 1000 किसान लाभांवित होंगे और उनकी आय बढ़ेगी। उन्होंने कहा पठियार में प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र के बन जाने से लोगों को घर द्वार स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया इस स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण पर लगभग 1 करोड़ 41 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।

पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खु के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प है। इसके चलते ही दूध का न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया तथा गेहूं तथा मक्की की फसल के लिए एमएसपी दिया गया है ताकि ग्रामीणों की आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला के ढगवार में 1 लाख 50 हजार लीटर की क्षमता से मिल्क प्लांट का निर्माण किया जा रहा है जो कि हमीरपुर, कांगड़ा, उना तथा चंबा के हजारों पशु पालकों के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top