जींद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । बरसोला माइनर पर नहरी पानी की चोरी होने की शिकायत को लेकर करसिंधु गांव के ग्रामीण समाधान शिविर में पहुंचे। यहां डीसी जींद को किसानों ने कहा कि डीसी साहब नहरी पानी पीछे से चोरी होने के चलते करसिंधु नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में खेतों में इस समय बारिश नहीं होने से धान को पानी की सख्त जरूरत है। पानी के अभाव धान की प्योद खराब होने लगी है। करसिंधु के बाद घोघडिय़ा, रोजखेड़ा, कसूहन तक पानी जाना चाहिए वहां भी नहीं जा रहा है। डीसी जींद ने नहरी विभाग के एसडीओ को तीन दिन के अंदर किसानों की रजबाहा से नहरी पानी चोरी होने की शिकायत पर सख्त कार्यवाही के आदेश दिए।
मंगलवार काे करसिंंधु के प्रवीण, नफा, काला चांदी, बलजीत, मीनू, सोनू ने बताया कि बरसोला माइनर से करसिंधु से पीछे नहरी पानी चोरी पाइप लगाकर किया जा रहा है। पानी नही आने से खेतों में धान की प्योद खराब हो रही है। पहले भी नहरी पानी की चोरी को लेकर दो गांव में आपस में तनाव हो गया था। नहरी विभाग को चाहिए कि वो नहरी पानी की चोरी रोके ताकि किसान के हर खेत तक पानी पहुंचे। नहरी पानी की चोरी की शिकायत पर डीसी जींद द्वारा किसानों को सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए नहरी विभाग के एसडीओ उचाना को फोन कर तीन दिन तक चोरी रोकने के निर्देश दिए है। नहरी विभाग एसडीओ उचाना राकेश मित्तल ने कहा कि शाम को पांच बजे से लेकर सुबह सात बजे तक निरंतर जेई स्टॉफ के साथ गश्त करते है। बारिश कम होने के चलते इस समय फसल को पानी की जरूरत है। पानी की चोरी रोकने के लिए जितने हो सकते है उतने सख्त कदम उठाए जाएंगे।
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA