Haryana

नहर में पानी की मांग को लेकर पांच गांवों के किसानाें ने रोका नेशनल हाइवे पर यातायात

खटकड़-बड़ौदा के बीच नेशनल हाइवे पर पहुंचे पांच गांव के किसान।

बड़ौदा-खटकड़ के बीच नेशनल हाइवे पर लगाया जाम

जींद, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । उचाना में रविवार को नहराें में पानी की मांग को लेकर पांच गांवों के किसानों ने बड़ौदा-खटकड़ के बीच नेशनल हाइवे पर दोनों तरफ से जाम कर यातायात ठप कर दिया। किसानों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों को जाम खोलने को लेकर पुलिस प्रशासन बातचीत करता रहा लेकिन किसान नहरी विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ रहे। नहरी पानी टेल के अंत तक पहुंचने के आश्वासन के बाद ही किसान जाम खोलने को तैयार हुए।

नहराें में पानी की मांग को लेकर कसूहन, बड़ौदा खटकड़, रोजखेड़ा, घोघडिय़ा गांवों के किसान दिन में 11 बजकर 30 मिनट के आसपास के किसान हाइवे पर पहुंचे और दोनों ओर सड़क पर आवागमन रोक दिया। जाम लगने के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जाम लगने की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन साथ पहुंचा। नहरी विभगा के एक्सईएन सौरभ गर्ग मौके पर पहुंचे। किसानों को नहर का पानी चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने एवं टेल के अंत तक पानी पहुंचाने के लिए रजवाहा की सफाई करवाने के आश्वासन के बाद लगभग दो घंटे बाद 1 बजकर 30 मिनट पर किसान जाम खोलने को तैयार हुए।

सुखबीर बड़ौदा, नरेश कसूहन, रौनक चंद, महाबीर, मंदीप ने कहा कि बरसोला से एल-1, 2, 3 रजवाहा में पानी जाता है, जो गांव के टेल पर है वहां तक पानी पहुंचे छह महीने हो गए है। खेतों में एक बार भी नहरी पानी से फसल की सिंचाई नहीं कर सकें हैं। पीछे से नहर में पानी कम छोड़ा जा रहा है तो बारसाती पानी के मोगे लगाए जाने से भी पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे में धान के साथ-साथ कपास की फसल भी किसानों की खराब हो रही है। किसानों का कहना है कि किसान बार-बार मांग करके थक चुके हैं, लेकिन उनकी मांग की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top