Uttar Pradesh

मशरूम की खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी  : दिनेश कुमार

मशरूम की खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी होगी , एक  से डेढ़ लाख रुपए का प्रति माह शुद्ध लाभ: दिनेश कुमार
मशरूम की खेती से किसानों की आय होगी दोगुनी होगी , एक  से डेढ़ लाख रुपए का प्रति माह शुद्ध लाभ: दिनेश कुमार

–एक से डेढ़ लाख रुपए का प्रति माह शुद्ध लाभ

जौनपुर, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उद्यान विभाग द्वारा संचालित पी0एम-एफ0एम0ई एवं एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत नवाचार की ओर कदम बढ़ाते हुए जनपद में मशरूम की खेती व प्रोसेसिंग शुरू हो गयी है। विकास खंड-खुटहन के घिरौली गांव के दिनेश चंद यादव पुत्र भारत यादव द्वारा मशरूम की खेती की गयी है। इसके अतिरिक्त बक्शा, सुजानगंज, मछलीशहर, मुफ्तीगंज में भी मशरूम यूनिट चलायी जा रही है। दिनेश द्वारा मशरूम ग्रोइंग यूनिट लगाई गयी है जिसमे 60 से 65 दिन मे मशरूम तैयार हो जाता है।

खेती के मामले में शनिवार को (Udaipur Kiran) प्रतिनिधि से बात करते हुए दिनेश ने बताया कि मै एक आम किसान हूॅ। मै पारम्परिक कृषि करता था, मुझे जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय द्वारा जानकारी मिली कि उद्यान विभाग में चल रही पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत मशरूम उद्योग के लिए सुविधा उपलब्ध है, जिसमें 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी एवं एम0आई0डी0एच0 अन्तर्गत 40 प्रतिशत सब्सिडी देय है। जिसमें उद्यमी को अच्छा लाभ प्राप्त हो सकता है। पूरी जानकारी प्राप्त कर मैने आनलाइन पंजीयन उद्यान विभाग में पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत मशरूम उद्योग के लिए कराया।

प्रारम्भिक पूजी के रूप में मैंने 10 लाख रुपए स्वयं से उद्योग में लगाया तथा पी0एम0एफ0एम0ई0 योजना के अन्तर्गत कैपिटल सब्सिडी के रूप में 3.5 लाख रुपए प्राप्त हुआ। उद्योग लगाने के पश्चात एक से डेढ़ लाख रुपए का प्रति माह शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। मशरूम में विटामीन बी, विटामीन डी, पोटेशियम कापर, आयरन और सेलेनियम जैसे पोषक तत्व पाये जाते हैं। मशरूम में मौजूद विटामिन डी हड्डियों को मजूबत बनाता है एवं सेलेनियम इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाता है। मशरूम मे मौजूद एंटीआक्सीडेंट बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने और वजन घटाने में मदद करते हैं। मशरूम का उपयोग मिड-डे मिल हर घर में सब्जी के रूप मे भी किया जा रहा है और इसकी डिमांड बहुत अधिक आ रही है।

उद्यान विभाग मे पी0एम0एफ0एम0ई0/ एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना संचालित है और यह योजना उद्यमियों के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित हो रही है। किसान भाईयों से अपील है कि अधिक से अधिक लोग विभाग से जुड़कर मशरूम ग्रोइंग यूनिट, कम्पोस्ट मेंकिग यूनिट, स्पॅान प्रोडक्शन यूनिट तथा मशरूम की प्रोसेसिग यूनिट लगाने हेतु जिला उद्यान अधिकारी से किसी भी कार्य दिवस मे सर्म्पक कर सकते हैं।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top