Uttar Pradesh

होली से पहले किसानों को बड़ा तोहफा, मीरजापुर में किसान सम्मान समाराेह

मीरजापुर में किसान सम्मान समारोह।

मीरजापुर, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कृषि विज्ञान केंद्र बीएचयू बरकछा में केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल की अध्यक्षता में सोमवार को किसान सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की गई, जिससे जिले के 3,07,896 किसानों को 61.57 करोड़ रुपये की सहायता राशि डीबीटी के माध्यम से प्राप्त हुई।

समारोह में किसानों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, साथ ही प्राकृतिक खेती व जायद फसलों पर विशेषज्ञों ने मार्गदर्शन दिया। केंद्रीय मंत्री ने 10 किसानों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top