

धमतरी, 24 मार्च (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के कुुरुद ब्लाक में चना खरीद शुरू हो गई। वृताकार कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुरूद पंजीयन क्रमांक 660 में समर्थन मूल्य में धान खरीदी के बाद अब 24 मार्च से दलहन तिलहन का उत्पादन करने वाले किसानों की उपज चना, सरसों को भी समर्थन मूल्य पर खरीद प्रारंभ किया गया है। चना प्रति एकड़ छह क्विंटल लेना निर्धारित किया है। वहीं चना का मूल्य प्रति क्विंटल 5650 रुपये राज्य शासन खरीद रही है, जिससे किसान दलहन तिलहन फसलों का उत्पादन करने प्रोत्साहित हो रहे हैं। कम लागत में अधिक उत्पादन होने से किसानों को इसका लाभ मिला है।
वृताकार कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुरुद में सोमवार सुबह 11:30 बजे किसानों एवं अतिथिगणों, नगर पंचायत कुरुद के विधायक प्रतिनिधि भानू चंद्राकर, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, प्रेमलाल ठाकुर सहायक कृषि विस्तार अधिकारी, सीआर साहू वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, वृताकार कृषि साख सहकारी समिति के प्रबंधक त्रिलोचन प्रसाद बांस्कर, समिति के (अध्यक्ष ) प्राधिकृत अधिकारी प्रभात बैस, पूर्व अध्यक्ष वृताकार समिति कुरुद दीपक बैस, सहायक समिति प्रबंधक रमाकांत सेन, सहित समिति के कर्मचारी गण की उपस्थिति में चना के ढेर एवं बांट तराजू कांटा का विधिवत पूजा-अर्चना कर खरीद का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के अवसर पर 15 पंजीकृत किसानों ने लगभग 285 कट्टा चना एवं डेढ़ कट्टा सरसों बिक्री किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से किसान संतोष चंद्राकर ,लीलाराम ढीमर, बाबूलाल साहू, मिथिलेश बैस, पुरुषोत्तम चंद्राकर, नीलू चंद्राकर कार्तिक राम साहू ,लखन साहू सहित अनेक किसान उपस्थित थे।
धान उत्पादन लेने वाले किसानों की संख्या में आई कमी : प्रभात बैस
वृताकार कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित कुरुद के (अध्यक्ष) प्राधिकृत अधिकारी प्रभात बैस ने बताया कि दलहन तिलहन पूर्व वर्षों की तुलना में इस साल रबी फसल में धान का उत्पादन लेने वाले किसानों की संख्या में कमी आई है। किसान, दलहन तिलहन में ज्यादा रुचि ले रहे हैं। कम लागत में अधिक उत्पादन ले रहे हैं। राज्य सरकार इस वर्ष प्रधानमंत्री आशा योजना के तहत 5650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से प्रति एकड़ छह क्विंटल चना लेने निर्धारित किया है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
