जींद, 26 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक बार फिर से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर किसानों का जमावड़ा शुरू हो गया है। पिछले चार पांच दिनों से पंजाब की ओर से काफी संख्या में किसान लगातार धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। किसान ट्रेनों द्वारा पंजाब से आ रहे हैं और फिर नरवाना रेलवे स्टेशन से ऑटो रिक्शा द्वारा खनौरी-पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन भी पूरी तरह से सतर्क हो गया है।
धरने पर बैठे किसानों के अनुसार किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा है कि जब तक सरकार एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाएगी, तब तक धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन जारी रहेगा। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेेवाल ने अपनी जमीन-जायदाद परिवार के नाम कर दी है। बार्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल पंजाब और हरियाणा दोनों तरफ तैनात कर दिया गया है, जिससे कोई अप्रिय घटना न घटे। नरवाना के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार भी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं। लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा