
बिजनौर,21 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के हल्दाैर थाना में किसानाें का धरना शुक्रवार काे दूसरे दिन भी जारी रहा।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि पूर्व में हल्दाैर थाने में पंजीकृत एक मुकदमे में चाैकपुरी निवासी आराेपित हर्षित पुत्र राजीव पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे दिया है। इसके विराेध में गुरुवार से किसान कार्यकर्ताओं ने थाना परिसर में एकत्रित होकर धरना दिया जा रहा है।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह का कहना है कि पकड़े गए युवक के विरुद्ध पुलिस के पास साक्ष्य है, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। धरने पर प्रमुख रूप से जिला महासचिव नरदेव सिंह, राम अवतार सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष अरुण कुमार, मुनि देव सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।
———————
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
