Haryana

जींद : राजपुरा भैण खरीद केंद्र पर किसानों ने किया प्रदर्शन

मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए भाकियू पदाधिकारी।

जींद, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान यूनियन ने शुक्रवार को राजपुरा भैण स्थित खरीद केंद्र पर प्रदर्शन किया। भाकियू के युवा जिला प्रधान बिंद्र नंबरदार ने कहा कि राजपुरा के खरीद केंद्र पर आसपास के कई गांवों के किसान फसल बेचने आते हैं। एक अप्रैल की गेहूं की खरीद की घोषणा होने के बावजूद अभी तक न तो मंडी की सफाई हुई है और न ही बारदना पहुंचा है। किसानों ने मांगें पूरी नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि जल्द ही अनाज मंडी में गेहूं की फसल आने लगेगी। ऐसे में अगर दो दिन के अंदर खरीद केंद्र पर साफ-सफाई और बरादाने की व्यवस्था नहीं हुई तो किसान मजबूरन बड़ा आंदोलन करेंगे। इसके अलावा हरियाणा सरकार ने बिजली बिलों में जो बढ़ोत्तरी की है, उसका भाकियू विरोध करती है। इस अवसर पर राममेहर, लीलू, बलबीर, प्रकाश लोहान, अजमेर लोहान, सतीश और सत्यवान मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top