Uttar Pradesh

किसानों की मांगे सौ प्रतिशत जायज़ : संजय सिंह

किसान महापंचायत में बोलते सांसद संजय सिंह

– किसानों के महापंचायत में मोदी-योगी सरकार पर गरजे आप सांसद संजय सिंह

लखनऊ, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर-6 पर चल रही किसानों की महापंचायत में आप सांसद संजय सिंह पहुंचे। उन्होंने आंदोलन कर रहे है किसानों के समर्थन में भाजपा सरकार पर जमकर हमला बाेला। उन्हाेंने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार अपना एक रवैया बना चुकी है। आप आते हैं आंदोलन करते हैं, नारे लगाते हैं। सरकार के अफसर आते हैं ज्ञापन लेते हैं और चले जाते हैं। उनको मालूम है इसमें कुछ करना नहीं है और फिर मजबूरी में आपको अगला आंदोलन, फिर अगला आंदोलन चलता रहता है। आपको 10% के बदले जो जमीन मिलनी थी मुआवजे के तौर पर वह जमीन देने की लड़ाई है।

श्री सिंह ने कहा कि जमीन तो सरकार को देनी पड़ेगी आंदोलन चाहे जितना लम्बा चले। 2014 में बीजेपी जीत गई, 2019 में बीजेपी जीत गई 2024 में बीजेपी जीत गई। केंद्र में मोदीजी की सरकार है राज्य में योगी की सरकार है। मोदीजी वोट मांगने के लिए आते हैं तो कहते हैं डबल इंजन सरकार को मजबूत करना है। परन्तु मैं कहना चाहता हूं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार कबाड़ हो चुकी है।

बता दें कि, किसानों ने यह भी मांग है कि 1997 से सभी किसानों को 64.7 प्रतिशत मुआवजा और 10 प्रतिशत के विकसित भूखंड दिए जाएं। नोएडा के 81 गांवों की आबादी का क्षेत्रफल 450 मीटर से बढ़ाकर 1000 मीटर किया जाए और इसका समाधान किया जाए। 1976 से 1997 तक के किसानों को कोटा स्कीम के तहत प्लॉट दिए जाएं, स्वामित्व योजना लागू की जाए और गांवों में नक्शा नीति समाप्त की जाए। क्योंकि यह वहां व्यावहारिक नहीं है। किसानों का आरोप है कि गोरखपुर में नई कानून व्यवस्था के तहत किसानों को उनकी जमीन का चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। जबकि गौतमबुद्ध नगर में यह मुआवजा बाजार दर से भी काफी कम है। किसानों का यह भी कहना है कि पिछले 10 वर्षों से सर्कल रेट का जानबूझकर संशोधन नहीं किया गया है ताकि किसानों को उचित मुआवजा न देना पड़े। इस वजह से उन्हें जमीन के बदले चार गुना मुआवजा नहीं मिल पा रहा, जो अन्य स्थानों पर दिया जा रहा है।

इस धरने में आम आदमी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष अशोक कमांडो, जिलाध्यक्ष राकेश समेत तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top