CRIME

कछार में किसान का शव मिला, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

प्रतीकात्मक चित्र

रायबरेली,04अगस्त (Udaipur Kiran) । गंगा के कछार में किसान का शव मिला है,परिजनों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से विरोधियों ने हत्या की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गांव जर्जीगढ़ मजरे खरौली में दो पक्षों के बीच रास्ते का विवाद था। जिसको लेकर पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी थी। शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई,जिसे पुलिस ने तनाव को नजरंदाज करके जबरन सुलह करा दिया।

सुलहनामा के बाद भी शनिवार शाम को दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से प्रियंका, रंजू, सोनम, शर्मीली, गीता घायल हुई थी। जबकि दूसरे पक्ष से सुरसती, राहुल, साहिल घायल हुए थे। मारपीट में आठ लोगों के घायल होने के बावजूद पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

शनिवार रात में दूसरे पक्ष के इंदल अपने घर के सामने सो रहे थे। परिजनों का आरोप है कि कुछ लोग उन्हें दूर गंगा नदी के कटरी में उठा ले गए। इस बात की जानकारी जब परिजनों को हुई तो परिजन उन्हें तलाश करते जंगल में पहुंचे। जहां इंदल का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद परिजन उसको तत्काल लेकर ऊंचाहार सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत काफी पहले हो चुकी है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जब किसान की मौत की सूचना पुलिस को मिली तब पुलिस सक्रिय हुई। रात में ही सीओ अरुण कुमार नौहार, कोतवाल अनिल कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मामले की पड़ताल की। उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया। ऊंचाहार कोतवाल अनिल सिंह का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top