Haryana

जींद: किसानों को लेकर दिए गए कंगना रनौत के बयान से गुस्साए किसान

उपमंडल कार्यालय के सामने भाजपा सांसद कंगना रनौत का पुतला बना नारेबाजी करते हुए किसान।

जींद, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा सांसद कंगना रनौत का उपमंडल कार्यालय में चल रहे अनिश्चित कालीन धरना देने वाले किसानों ने पुतल फूंकते हुए माफी मांगने की मांग की। उपमंडल कार्यालय के सामने धरना संयोजक आजाद पालवां की अगुवाई में किसान एकत्रित हुए। भाजपा सांसद कंगना रनौत के खिलाफ नारेबाजी कर रोष प्रकट किया।

किसानों ने साेमवार काे कंगना रनौत से किसानों को लेकर दिए गए विवादित बयान पर माफी मांगने की मांग की। आजाद पालवां ने कहा कि भाजपा सांसद के बयान से भाजपा की किसानों को लेकर जो सोच है वो सामने आ गई है। किसानों को लेकर पहले भी विवादित बयान वो दे चुकी है। अब दोबारा से फिर अपनी जमीन बचाने के लिए किसानों द्वारा किए गए देश की आजादी के बाद सबसे बड़े आंदोलन पर विवादित बयान दिया है। पूरे देश के किसानों में इसको लेकर रोष है। कंगना रनौत ने इस बयान को लेकर अगर माफी नहीं मांगी तो किसान बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि जब आंदोलन चल रहा था तो किसानों को भाजपा नेताओं ने कभी खालिस्तानी तो कभी कुछ कहा था। 13 महीनों तक शांतिपूर्वक अपनी मांगों को लेकर किसानों ने धरना दिया। सरकार ने किसानों को जरूर परेशान किया लेकिन किसानों ने किसी को परेशान नहीं किया। ऐसा कोई कदम किसानों ने नहीं उठाया जो देश, जनहित के खिलाफ हो। सर्दी, गर्मी के मौसम में किसान अपने परिवारों के साथ तक धरना देते रहे। 700 से अधिक किसान मौत का ग्रास इस आंदोलन में बने।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top