Uttar Pradesh

तीन लाख के करीब प्रति बीघा जमीन रेट कम मिलने पर किसान नाराज

लालबाग एलडीए कार्यालय के बाहर जुटे किसान फोटो

लखनऊ, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लखनऊ में एलडीए की मोहान रोड आवासीय योजना फेज वन की भूमि के निर्धारित मुआवजा में तीन लाख दस हजार रुपये कम मिलने से किसान नाराज हो गये है। किसानों ने बुधवार को एलडीए के शहरी कार्यालय लालबाग पर पहुंच कर प्रदर्शन किया और अपनी पूरी धनराशि की मांग की है। किसानों के संगठन भारतीय किसान यूनियन अरा के पदाधिकारियों एवं किसानों ने कहा कि किसानों की जमीन लेकर ही सभी योजनाएं शुरु होती है। जब जमीनें ली जाती है तो उस समय का सर्किल रेट कम बताया जाता है। इसके बाद मुआवजा की राशि में कटौती की जाती है।

उन्होंने कहा कि मोहान रोड पर प्यारेपुर और कलियाखेड़ा गांवों के किसानों से आवासीय योजना फेज वन के नाम पर जमीन लिया गया। मुआवजा देने के वक्त के रेट और अभी के रेट में अंतर होने के बावजूद किसान धनराशि लेने को तैयार हो गये। फिर भी एलडीए के कर्मचारियों की मिलीभगत से उन्हें तीन लाख दस हजार रुपये कम मिल रहे हैं।

एलडीए की ओर से मोहान रोड आवासीय योजना देख रहे कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने किसानों से मिलकर उनकी बातों को सुना है। जिसके बाद एलडीए के सचिव से किसानों की वार्ता कराने की बात कही गयी। इसके बावजूद भी किसान मौके पर डटे हुए है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top