– मुख्यमंत्री धामी ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर दी बधाई
देहरादून, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा की धरती पर एक बार फिर कमल खिलने और तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री धामी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि किसानों और जवानों ने भर दी हुंकार, हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की लगातार तीसरी बार प्रचंड जीत हुई है। यह प्रचंड जीत पिछले 10 वर्षों में डबल इंजन सरकार द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों एवं मुख्यमंत्री नायब सैनी के ऊर्जावान नेतृत्व पर जनता की विश्वासरूपी मुहर है। मुख्यमंत्री धामी ने विश्वास जताया कि हरियाणा की यह विकास यात्रा इसी प्रकार जारी रहेगी।
(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण