महोबा 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । खेत पर काम कर रहे किसान की सोमवार को करंट लग जाने से मौत हो गई है ।घटना से परिजनों कोहराम मच गया है । तो वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर शव को मोर्चरी में रखवाया है।
जनपद के श्री नगर थाना क्षेत्र के गांव बिलखी निवासी खुमान (58) पुत्र मुकुंदा खेत में सब्जी की खेती करते थे। जहां सोमवार की दोपहर में वह खेत पर मोटर चलाने के लिए तार जोड़ रहे थे। अचानक करंट की चपेट में आने के कारण किसान अचेत होकर गिर गया । आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों और परिजनों ने अचेतावस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की तीन संतान हैं जिनमें दो बेटा रामकुमार व महेंद्र और एक बेटी गोमती है।
(Udaipur Kiran) / Upendra Dwivedi