Uttar Pradesh

टोल कर्मियों के खिलाफ किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट का धरना

ज्ञापन देते किसान यूनियन कार्यकर्ता

बाराबंकी 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीते दिनों पूर्व ब्लाक प्रमुख टोल कर्मियों के बीच में विवाद को लेकर किसान यूनियन धर्मेंद्र गुट के प्रदेश प्रभारी मायाराम यादव ने गुरुवार को रामसनेहीघाट एसडीएम को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि टोल प्लाजा के कर्मचारीयों के द्वारा क्षेत्र के लोगो के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है और वाहन् स्वामियों के साथ बदसलूकी की जाती है।जिसको लेकर रविवार को टोल कर्मियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह लगभग 11 बजे किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ता टोल प्लाजा पर पहुंचे और लेन नंबर एक को जाम करने का प्रयास करने लगे !टोल प्लाजा पर पहले से ही मौजूद जैदपुर की पुलिस व रामसनेहीघाट कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओ को लेन से हटाया।

देखते ही देखते असंद्रा ,मसौली सफदरगंज बड़ोसराय ,की पुलिस के साथ पीएससी बल भी टोल प्लाजा पहुंचा। मौके पर रामसनेहीघाट के एसडीएम राम आसरे वर्मा एवं भारी पुलिस बल के साथ हाइवे पर भीड़ एकत्र होने के कारण शांति भूषण जिला अध्यक्ष, चडूनी सूरज सिंह जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र गुट मायाराम यादव प्रदेश प्रभारी संदीप वर्मा साहित लगभग 20 लोगो को धरने पर बैठने से पहले ही हिरासत मे ले लिया।

समस्यों पर बैठ कर बात करने की बात कही । इस दौरान टोल प्लाजा पर पी एस सी जय जवान मुस्तैद रहे। इस दौरान

किसान यूनियन की भीड़ मे जैदपुर पुलिस को एक युवक अंगवस्त्र से मुँह बांधे संदिग्ध दिखा। जिससे जैदपुर पुलिस पूंछताछ कर रही है!

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top