Madhya Pradesh

प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु कृषक दल हुआ रवाना

1 आगरमालवा फोटो

आगरमालवा, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन आत्मा किसान कल्याण

तथा कृषि विभाग आगरमालवा द्वारा प्रशिक्षण एवं भ्रमण हेतु जिले के एक कृषक दल को पांच

दिवसीय भ्रमण एवं प्रशिक्षण के लिए बुधवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मुन्नाबाई भेरूसिंह चौहान,

जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

कृषि उपसंचालक

विजय चौरसिया ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र उज्जैन, कृषि महाविद्यालय एवं गेहूं

अनुसंधान केन्द्र इंदौर, बकरी पालन सुंद्रेल, कृषि विज्ञान केन्द्र धार, कृषि विज्ञान

केन्द्र बड़वानी, कृषि विज्ञान केन्द्र नीमच मे आदि कृषि संस्थानों में वैज्ञानिको के

माध्यम से कृषकों को उद्यानिकी फसलों संतरा फसल के बारे में खाद एवं उर्वरक, कीट व्याधि

नियंत्रण, जल निकास, फूलों को झड़ने से रोकने के लिए उपचार, औषधि फसलों, जैसे कीनोवा,

चंद्रशुर, चिया, प्राकृतिक खेती, पशु पालन बकरी, मछली, मुर्गी पालन, मसाले वाली फसलें

लहसुन, प्याज और धनिया में रस चूसक कीटों के नियंत्रण, मल्चिंग, ड्रिप के उपयोग, उद्यानिकी

फसलों का खाद्य प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन तथा अन्य उन्नत कृषि तकनीकी आदि विषयों

परविस्तृत जानकारी हांसिल करेगें। इस अवसर

पर संगीता बाई, सुरेश व्यास, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, लखन चौहान, राकेश चौहान आदि

उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा

Most Popular

To Top