Madhya Pradesh

उद्यानिकी फसलों पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन हुआ

मंदसौर, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर के कुलपति डॉ अरविंद कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में गुरुवार को उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर द्वारा सीतामऊ ब्लॉक के गांव खेड़ा में उद्यानिकी फसलों पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए अधिष्ठाता डॉ. आई.एस. तोमर ने उद्यानिकी फसलों की खेती से होने वाले लाभ एवं उनके प्रसंस्करण के बारे में बताते हुए कृषकों को समझाइश प्रदान की।

उपसंचालक उद्यान विभाग केएस. सोलंकी ने कृषकों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की । सह प्राध्यापक डॉ. आर.एन. कानपुरे ने संतरा की उत्पादन तकनीकी के बारे में बताते हुए संतरा उत्पादक कृषकों की समस्याओं का समाधान किया। सह प्राध्यापक डॉ. सत्येंद्र सिंह कुशवाह ने खरीफ की प्रमुख सब्जी वर्गीय फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जी.एस. चुंडावत ने खरीफ फसलों में लगने वाले प्रमुख कीट एवं रोगों का कृषकों को समाधान प्रदान किया।

(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया तोमर

Most Popular

To Top